
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को “अभिनेता” बता दिया। उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता नहीं, बल्कि नौटंकीबाज हैं और बिहार जैसे राज्य को अब ऐसे लोगों की नहीं, बल्कि नायकों की ज़रूरत है।
उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव मुद्दे को लटकाने, भटकाने और श्रेय लूटने का खेल बंद करें। आपकी माता-पिता 15 साल मुख्यमंत्री रहे, कांग्रेस 50 साल सत्ता में रही। इतने वर्षों में कितनी बार जातीय जनगणना की बात उठी? तब क्यों चुप थे?”
विजय सिन्हा ने दावा किया कि देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को और बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को नायक के रूप में चुना है। उन्होंने आगे कहा कि “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नेता नहीं, अभिनेता की भूमिका में हैं। मंच सजाकर, स्क्रिप्ट लिखकर नौटंकी करते हैं।”
यह बयान आगामी चुनावों से पहले राज्य में सियासी तापमान बढ़ाने वाला माना जा रहा है। इससे पहले भी भाजपा और राजद के बीच जातीय जनगणना और रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर जुबानी जंग तेज होती रही है।