
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए देश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है। इन्हें 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को भी तोड़ दिया है। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर सीमा हैदर को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
सीमा हैदर का क्या होगा?
नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने वाली और नोएडा में रह रही सीमा हैदर की स्थिति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सीमा के वकील एपी सिंह ने बताया कि सीमा की सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और उसके सभी दस्तावेज गृह मंत्रालय और ATS के पास जमा हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के पास याचिका लंबित है और सीमा अदालत के हर निर्देश का पालन कर रही हैं।
सीमा अस्पताल में भर्ती, बेटी को दिया है जन्म
सीमा के वकील ने बताया कि वह आतंकी हमले से दुखी हैं और अपनी नवजात बेटी के साथ इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। सीमा ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया, जिसके पिता सचिन मीणा हैं।
हिंदू धर्म अपनाकर की शादी
वकील का कहना है कि सीमा अब हिंदू धर्म अपना चुकी हैंऔर सचिन मीणा से हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर चुकी हैं। वह अब भारत में ही रहना चाहती हैं।
कौन हैं सीमा हैदर?
सीमा, पाकिस्तान के जैकोबाबाद (सिंध) की रहने वाली हैं। 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आईं और जुलाई 2023 में नोएडा में पकड़ी गईं। वह पहले से शादीशुदा हैं और चार बच्चों की मां हैं। दावा है कि उनकी मुलाकात सचिन से 2019 में एक ऑनलाइन गेम के जरिए हुई थी।
सरकारी फैसले के बाद अब यह देखना होगा कि सीमा हैदर का भविष्य क्या मोड़ लेता है, क्या उन्हें भारत में रहने की इजाज़त मिलेगी या उन्हें भी लौटना होगा पाकिस्तान?