
बेरमो : झारखंड के बेरमो में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। रविवार को झारखंड पुलिस, CRPF और कोबरा बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में 8 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ का इनामी माओवादी कमांडर विवेक, अरविंद यादव और साहेब राम मांझी शामिल हैं।
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह मुठभेड़ माओवादियों के गढ़ में की गई और सुरक्षाबलों ने उन्हें करारा जवाब दिया है। डीजीपी ने कहा कि हमने जो वादा किया था “शहीद जवानों का बदला लेने का” उसे पूरा किया गया है। यह मुठभेड़ नक्सलियों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी है कि या तो आत्मसमर्पण करें या समाप्त होने के लिए तैयार रहें।
उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में बरामद हथियारों में एके-47, एसएलआर और भारी मात्रा में विस्फोटक शामिल हैं। अब अगला लक्ष्य सारंडा का नक्सली बेल्ट है, जहां सुरक्षाबलों की टीम जल्द ही कार्रवाई करेगी।