
झारखंड विधानसभा के 81 सीटों पर रुझानों में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है परंतु अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगा। क्योंकि अभी ज्यादा राउंड को काउनटिंग बाकी है। आगे क्या तस्वीर बनती है, किन आंकड़ों के साथ इंडिया गठबंधन आगे बढ़ती है या एनडीए गठबंधन कितने सीटों पर सिमटती है, अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। अब देखना यह होगा कि झामुमो गठबंधन की सरकार में महिलाओं को ‘माँईयां योजना’ के अंतर्गत 2500 रुपए मिलेंगे या एनडीए गठबंधन की सरकार में ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत 2100 रुपए महिलाओं के खाते में मिलेगी। हालांकि यह तस्वीर शाम तक बिलकुल साफ हो जाएगी।